भगवंत नगर में वीर शहीद वीरांगना अवंती बाई लोधी जी की श्रद्धांजलि मनायी गयी

उन्नाव

उन्नाव से राजेन्द्र कसेरा की रिपोर्ट बी.न्यूज़

विधानसभा भगवंत नगर के अंतर्गत नगर पंचायत भगवंत नगर बाला जी मेडिकल में वीर शहीद वीरांगना अवंती बाई लोधी जी श्रद्धांजलि श्रद्धा पुष्प अर्पित करके नगर पंचायत के सभी सम्मानित लोगों ने अवंती बाई लोधी जी को याद करके उनके विषय में चर्चा की चेयरमैन प्रतिनिधि आशीष शुक्ला उर्फ रिंकू शुक्ला व आशीष बाबा भाजपा मंडल अध्यक्ष

सभासद प्रत्यासी अमित रावत नगर पंचायत भगवंत नगर सभासद प्रतिनिधि पंचम सभासद प्रतिनिधि चंद्रिका सभासद चेयरमैन पद प्रत्याशी सुशील कुमार ट्रेडर्स
चेयरमैन पद प्रत्याशी दीपक नारायणचेयरमैन पद प्रत्याशी रवीन्द कुमार गौतम

अमरेन्द जयदीप उमेश कुमार लोधी के नेतृत्व में ये कार्यक्रम किया गया। ओमप्रकाश अयोध्या लोधी उमा शंकर लोधी राजपूत शिवकुमार लोधी सोहनलाल लोधी राजेन्द्र कसेरा गोलू यादव सुजीत यादव अनुज जी शिवा लोधी व अन्य बहुत से लोग कार्यक्रम में मवजूद रहे।

Leave a Comment