प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ जनपद से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट
प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील में फोन से बुलाकर दो युवकों को पांच युवकों ने बुरी तरह से मारा पीटा। मामले की नामजद तहरीर पुलिस को दी गई है। कोतवाली क्षेत्र के गडौरी गांव निवासी अनुराग मिश्रा ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसके मोबाइल फोन पर गुरुवार की सुबह फोन आया और उसे फोन करने वाले ने उड़ैयाडीह बाजार बुलाया।
वह अपने मित्र दीपक के साथ उड़ैयाडीह बाजार पहुंचा तो वहां पहले से ही मौजूद पांच युवक उसे घेर लिए लाठी डंडा लात गुस्से से जमकर मारा पीटा। जिससे दोनों युवक घायल हो गए।
दोनो घायल परिजनों के साथ कोतवाली पहुंचे। आरोपियों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की माग की है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।