रेल की पटरी पार करते बाइक सवार दो युवक की हुई दर्दनाक मौत |

अलीगढ

अलीगढ से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के अलीगढ में जेल पुल और माल गोदाम के बीच बाइक लेकर रेलवे ट्रैक पार कर रहे दो युवको की ट्रेन की चपेट में आने से से दर्दनाक मौत हो गई | मिली खबर के अनुसार आपको बतादें की यह पूरा मामला हदुआगंज निवासी दोनों युवक बाइक लेकर ट्रैक पार कर रहे थे इस दौरान पूर्वोत्तर संपर्क क्रान्ति एक्सप्रेस की चपेट में आ गए | बाइक भी इंजन में फसकर 200 मीटर तक घसीटती रही | ट्रेन को रोककर बाइक और शव को इंजन से निकाला गया |

इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया | आरपीएफ इन्स्पेक्टर राजीव वर्मा ने बताया की विष्णु पुत्र नत्थू सिंह,वीरेश पुत्र जगदीश जहांगीराबाद हरदुआगंज निवासी सुबह मोटरसाइकिल लेकर रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे करीब 13 मिनट पर दोनों माल गोदाम और जेल पुल के बीच बाइक को धक्का देकर पार कर रहे थे इसी दौरान पूर्वोत्तर संपर्क क्रान्ति एक्सप्रेस की चपेट में आ गए | युवक बाइक समेत ट्रेन के नीचे आ गया तो दूसरा व्यक्ति बाइक समेत ट्रेन की इंजन में फस गया |

जो ट्रेन रुकते-रुकते 200 मीटर तक घसीटता रहा ट्रेन को चला रहे लोकोपायालट रामराज ने बताया की दो युवक पटरी को बाइक के साथ पार कर रहे थे | उनके द्वारा काफी हार्न देने के बाद भी दोनों नहीं हटे और गाडी की चपेट में आ गए | उन्होंने गाडी को देखा तो एक युवक ट्रेन के नीचे और दूसरा युवक बाइक समेत इंजन में फसा था | पीडब्लूआई विजय पाल के स्टाफ के द्वारा बाड़ी को गाडी के निचे से निकालकर ट्रैक को 35 पर क्लीयर किया गया | तब गाडी रवाना हो सकी |

गाडी नंबर से मिला मृत व्यक्तियों का पता |

आटीआई चौकी इंचार्ज राजकुमार ने मृतकों की तलाशी ली उनके पास से कोई दस्तावेज नहीं मिल सका मृतकों की पहचान नहीं होने पर पुलिस को पंचनामा भरने में परेशानी आ रही थी | तो पता चला बाइक मृतक विष्णु के नाम ली गई है | स्थानीय चेयरमैन से पूरी जानकारी लेकर परिवार को बुलाया गया |

मोटर साइकिल बचाने में गई जान |

लोको पायलट के अनुसार दोनों युवक रेलवे ट्रैक पार धक्का मारते देखा गया कई बार बार हार्न देने के बाद भी युवक मोटर साइकिल को बचाने में जुटे रहे ट्रेन को पास आते देख उन्हें मोटर साइकिल छोड़ भाग जाना चाहिये था | पर मोटर साइकिल बचाने के प्रयास में दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए | मोटर साईकिल विष्णु की माँ उर्मिला के नाम पंजीकृत |

Leave a Comment