भीषण सड़क हादसे में दो युवक की हुई दर्दनाक मौत |

झांसी

झांसी से कपिल कुमार की रिपोर्ट बी.न्यूज़

गरौठा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गौहना निवासी दो युवकों की भीषण सड़क हादसे में मौत दोनों का आज किया गया अंतिम संस्कार। 6 नवंबर सोमवार को दीपक कुमार पुत्र रघुवीर अहिरवार व प्रमोद बरार पुत्र रोहित कुमार किसी कार्य से टीकमगढ़ मध्य प्रदेश जा रहे थे।

शाम के समय वह जतारा पलेरा मार्ग पर सिमरा खुर्द के आवासीय छात्रावास के सामने पहुंचे थे कि टैक्सी नंबर UP 93 बीटी 7517 से उनकी आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही दोनों युबकों की मौत हो गई।

 

टेक्सी ड्राइवर टैक्सी छोड़कर मौके से फरार हो गया। बमोरी कला पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों युबकों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद आज जैसे ही दोनों युवकों के शव गोहाना गांव में पहुंचे तो दोनों परिवारों में कोहराम मच गया।

पूरे ग्राम में शोक की लहर दौड़ गई। दीपक कुमार पुत्र रघुवीर का एकलौता पुत्र था। उसकी मौत से पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है पूरा परिवार सदमे में है। दोनों का आज गमगीन माहौल मेंअंतिम संस्कार किया गया। जहां पर सैकड़ो की संख्या में लोग अंतिम संस्कार में पहुंचे

Leave a Comment