जल जीवन मिशन के तहत विश्व जल दिवस पर जल की गुणवत्ता पर प्रखंड स्तरीय संवाद हुआ आयोजित |

झारखण्ड

झारखण्ड से अभिषेक सिंह की रिपोर्ट बी.न्यूज़

प्रखण्ड रामगढ़ के बिकाश भवन में जिला समन्वयक ब्रजेश कुमार के अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल उत्सव एवं विश्व जल दिवस के रूप में कार्यक्रम मनाया गया।

इस दौरान जिला समन्वयक ने सभी जल सहियाओं को जल जीवन मिशन के तहत 2024 तक हर घर नल से आच्छादित करने के बारे में बताया। साथ ही वर्षा के दिनों जल का संरक्षण हेतु गाँव का पानी गाँव मे रोकने पर चर्चा किया गया।

कार्यक्रम में प्रखंड समन्यवक मोo सरफुद्दीन ने सभी जल सहियाओं को जल गुणवत्ता जाँच करने के बाद झार जल APP मे आपलोड करने को कहा गया और शौचालय, नाडेप, वर्मी कम्पोस्ट, भस्मक इत्यादि का सही रूप से उपयोग एवं रख रखाव करने को कहा। अंत मे जिला समन्वयक श्री ब्रजेश कुमार के द्वारा गोर्वधन योजना के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी।

जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल सर्टिफिकेशन करने के संबंधित चर्चा की गई। हर घर नल से आच्छादित सभी लाभुकों से ग्राम सभा द्वारा तय जल कर सुल्क हर मंथ जमा कराये | कार्यक्रम में , जिला समन्वयक, प्रखण्ड समन्वयक, चयनित सभी जल सहिया उपस्थित थे।

 

Leave a Comment