महाकुंभ घटना पर केंद्रीय मंत्रियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से किया बात |

प्रयागराज

प्रयागराज से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट |

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में देर रात मची भगदड़ के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की है। उनसे हालात की जानकारी ली है। पीएम मोदी ने घटनाक्रम की समीक्षा की और तत्काल सहायता उपाय करने का आह्वान किया। पीएम मोदी ने बीते एक घंटे में दो-दो बार बात की है।

इसके अलावा, गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने भी उनसे बात की है। आपको बता दें कि महाकुंभ के दूसरे अमृत स्नान पर्व से पहले मची भगदड़ में दर्जनों मौत की आशंका है। मौनी अमावस्या के कारण संगम क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भीड़ काफी बढ़ गई थी। इसी के कारण भगदड़ मच गई।

इसके बाद नागा साधुओं के शाही स्नान को फिलहाल रोक दिया गया है। मौनी अमावस्या स्नान के लिए भीड़ इतनी बढ़ी कि लोग सो रहे श्रद्धालुओं पर बैरिकेडिंग तोड़कर चढ़ गए। हादसे में कुछ लोगों की मौत भी हो गई है।

मिली अखबर के अनुसार आपको बतादें की अभी तक प्रशासन ने किसी मौत की पुष्टि नहीं की है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री एवं जूना अखाड़ा के संरक्षक महंत श्री हरि गिरि महाराज ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सन्ना के लिए समूह में नहीं बल्कि अलग-अलग दो-दो, तीन-तीन, पांच-पांच आदमी की झुंड में जाएं और कहीं भी गंगाजी के किनारे 40 किलोमीटर इधर और 40 किलोमीटर इधर स्नान कर लें।

उन्होंने कहा मैं अपील करता हूं कि आप जहां भी हैं वहीं स्‍नान करें क्‍योंकि डेढ़ सौ वर्ष के बाद महाकुंभ आया हुआ है। आप कहीं भी हों चाहे प्रयागराज की सीमा में हों, काशी में हों या कहीं भी हों। यदि आप गंगा स्‍नान करते हैं तो आपको मौनी अमावस्‍या स्‍नान का पुण्‍य लाभ मिलेगा।

Leave a Comment