उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट
- अभ्यर्थियों के लिए रहेगी उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की निःशुल्क बस सेवा।
उत्तर प्रदेश के लाखों युवाओं का इंतजार खत्म हो गया है। यूपी पुलिस में 60 हजार कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा दोबारा होने जा रही है। पुलिस भर्ती परीक्षा के तारीखों का एलान कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से बताया गया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा दिनांक 23,24,25 अगस्त एवं 30,31 अगस्त 2024 को आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है।
लोकसभा चुनाव में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा भी लगातार एक बड़ा मुद्दा बना रही। ऐसा माना जा रहा है कि करीब 50 लाख स्टूडेंट्स की पुलिस भर्ती परीक्षा प्रभावित होना भी यूपी में बीजेपी की एक बड़ी हार की एक वजह रही।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा “आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती 2023” की लिखित परीक्षा उपरोक्त तिथियों में आयोजित की जाएगी। जन्माष्टमी पर्व के कारण परीक्षा में अवकाश दिया गया है। यह परीक्षा उक्त तिथियों में प्रतिदिन 02 पालियों में आयोजित की जाएगी तथा प्रत्येक पाली में लगभग 5 लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की निःशुल्क बस सेवा की सुविधा प्रदान की जाएगी। अभ्यर्थी अपनी सुविधानुसार इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं, जिसके लिए बस से यात्रा करने वाले अभ्यर्थियों को अपने प्रवेश पत्र की दो अतिरिक्त प्रतियां डाउनलोड कर एक प्रति परीक्षा केन्द्र के जिले में जाने के लिए तथा दूसरी प्रति परीक्षा के बाद अपने जिले में जाने के लिए बस कंडक्टर के पास जमा करनी होगी।