मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश से आर.के.अहिरवार की रिपोर्ट बी.न्यूज़
गांव से बाहर करो सागर जिले के राहतगढ़ में महिलाओं ने शराब दुकान के विरोध में एक ज्ञापन जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत को सौपा है,ज्ञापन में शराब दुकान शहर से बाहर किये जाने की मांग की गई है|
साथ ही ज्ञापन में बताया गया कि,देशी शराब दुकान की वजह से सुबह शाम गणेश मंदिर जाने श्रद्धालुओ को परेशानी होती है,,शराब दुकान के सामने से ही कालेज की छात्राएं गुजरती है,जो शराबियों की अश्लील हरकतों से दो चार होती रहती है,शराबी शराब पीकर अपशब्दों का प्रयोग करते रहते है, इन समस्याओं को महिलाओ ने ज्ञापन के माध्यम से जिला पंचायत अध्यक्ष को जानकारी दी है,और शराब दुकान बस्ती से बाहर किये जाने का अनुरोध किया है,,इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने शराब दुकान हटाये जाने को लेकर सागर कमिश्नर से भी बात की,,साथ ही कहा है कि शराब दुकान हटवाने का हम हर संभव प्रयास करेंगे।