वाराणसी
वाराणसी से राहुल की रिपोर्ट बी.न्यूज़
मुख्यमंत्री योगी आज काशी आ रहे हैं। दोपहर बाद वे हेलीकॉप्टर से लाल बहादुर शास्त्री हवाईअड्डा बाबतपुर पर उतरेंगे। इसके बाद एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सर्किट हाउस जाएंगे। रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन संत रविदास मंदिर जाएंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय काशी यात्रा पर शनिवार यानी आज आएंगे। प्रोटोकॉल के मुताबिक मुख्यमंत्री आज हेलीकाप्टर से दोपहर तीन बजे के करीब लाल बहादुर शास्त्री हवाईअड्डा, बाबतपुर पर उतरेंगे। इसके बाद कार से आशा कॉलेज ऑफ फार्मेसी एंड रिसर्च, बाबतपुर पहुंचेंगे।
इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल
कॉलेज में आयोजित सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे। इसके बाद सर्किट हाउस आएंगे। रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सुबह साढ़े नौ बजे पुलिस लाइन से हेलीकाप्टर से बीएचयू हेलीपैड जाएंगे। मुख्यमंत्री बीएचयू से संत रविदास मंदिर पहुंच दर्शन पूजन के बाद बीएचयू से सुबह 11 बजे के करीब हेलीकाप्टर से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे
टेंट सिटी में प्री वेडिंग शूट के साथ ही सात फेरे भी
नई काशी की पहचान पूरे विश्व में उभर कर आई है। वाराणसी में पर्यटकों की संख्या में रिकार्ड स्तर पर वृद्धि हुई है। बनारस में प्री-वेडिंग शूट को लेकर लोगों का रुझान बढ़ा है। अब टेंट सिटी के तौर पर लोगों को नया डेस्टिनशन मिल गया है। टेंट सिटी में प्री वेडिंग शूट के साथ ही सात फेरे भी लिए जा सकेंगे। बता दें कि वाराणसी में बड़ी संख्या में देसी- विदेशी जोड़े सात फेरे लेने आते हैं। हर व्यक्ति अपनी शादी को यादगार बनाना चाहता है। साक्षात मां गंगा के सामने अग्नि को साक्षी मानकर अब आप दाम्पत्य जीवन में प्रवेश कर सकते हैं।
गंगा के किनारे बसी टेंट सिटी में शादी के लिए मिलेगा खास पैकेज
योगी सरकार की पहल पर काशी के गंगा किनारे बसी टेंट सिटी में अब शादी-विवाह भी संपन्न हो सकेंगे। काशी में गंगा के किनारे बसी टेंट सिटी शादी के लिए खास पैकेज देगी। मेसर्स प्रावेग कम्युनिकेशंस (इंडिया) लिमिटेड के अधिकारी ने बताया कि वेडिंग को एक प्लान दिया जा रहा है, जिसमें बनारस की थीम पर पूरी व्यवस्था होगी।