तेज हवा के साथ झमाझम बारिश से फसलों को भारी नुकसान

नमस्कार दोस्तों आप के साथ मैं गिरजेश पाठक आप पढ़ रहे हैं B NEWS (सच वही जो हम दिखाएं)

जी हां उत्तर प्रदेश के साथ भारत के अन्य राज्यों में 2 दिन से हो रही झमाझम बारिश और तेज हवाओं से किसानों को फसलो ओर सब्जीयो को भारी नुकसान

अपनी फसल को छति पहुंचते देखकर किसानों का मनोबल हुआ कमजोर

खासकर गन्ने और धान की फसलों को क्षति पहुंची वही गर्मी की वजह से पारा लुढ़कने से भीषण गर्मी एवं उमस से लोगों को मिली राहत

लेकिन शहर से लेकर देहात तक भारी जलभराव से लोग हुए बहुत परेशान

मौसम विभाग ने आगामी की है कि अगले 24 घंटे में हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान लगाया जा रहा है

बुधवार को दिन भर हुई बारिश का सिलसिला बृहस्पतिवार को भी निरंतर जारी रहा बृहस्पतिवार दोपहर तक बूँद ना टूटने से लोग अपने घरों में कैद रहे

कुछ इलाकों में तो पेड़ और खम्भे गिरने की वजह से विद्युत आपूर्ति भी ठप हो गई और शहर से लेकर देहात तक तमाम मोहल्ले में भी भारी जलभराव से समस्याएं बनी रही

पुलिस लाइन,सिविल लाइन, रोडवेज ,कचहरी,तहसील परिसर , चौराहा ,सब्जी मंडी, सहित अन्य इलाकों में लोगों का राह चलना दूभर हो गया

वही शाम को बरसात होने से पुरे शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में बाजारों मे कुछ दुकानदारों को अपनी दुकाने समेटनी पड़ी

कहीं-कहीं तो नाले का गंदा पानी लोगों के घरों में घुसने से बहुत बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा

48 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा भारी वर्षा के कारण खेतों में पानी भर गया गन्ना और धान की फसलें जमींदोज हो गई

हलां कि सितंबर माह में बारिश नहीं हुई थी इस नजरिए से देखा जाए तो बारिश लाभदायक है लेकिन तेज हवाओं से खतरा हो सकता है

किसानों की फसलें गिर सकती हैं पर केवल बारिश होने से खेतों में नमी रहने से धान की फसल के लिए काफी फायदा है

जब की बुवाई करने वाले किसानों को भी आगे खेती करने के लिए राहत मिलेगी

Leave a Comment