जंगली जानवर के आतंक से ग्रामीणों में खौफ, वन विभाग है बेखबर |

पट्टी

पट्टी तहसील से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट |

प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील क्षेत्र के महदहा गांव में पिछले एक सप्ताह से जंगली जानवर के भय से हड़कंप मचा हुआ है | शाम होते ही लोगों का घर से बाहर आना मुश्किल हो गया है।

जंगली जानवर के हमले से पांच दिन पहले गांव के कई लोग घायल हो गए थे। वहीं शनिवार को भी शाम होते ही जंगली जानवर कुछ लोगों को अपना निशाना बनाने ही वाला था लेकिन देखते ही ग्रामीणों ने हल्ला गुहार मचाते हुए लाठी डंडा लेकर दौड़ा लिया।

वहीं मामले की सूचना वन विभाग को होने के बावजूद भी इस ओर कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है जिससे ग्रामीण भय के सांए में जीने को मजबूर हैं। इस संबंध में वन विभाग अधिकारी से संपर्क नहीं हो सका।

Leave a Comment