मथुरा
मथुरा से मोहम्मद अहमद की रिपोर्ट बी.न्यूज
- रात भर कवि सम्मेलन में श्रोताओं ने लगाए ठहाके उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष ने किया पत्रिका का विमोचन
राया कस्वे के गणेशबाग स्थित माता मनकामेश्वरी देवी मंदिर पर मेला समिति द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन में रातभर श्रोताओं ने ठहाके लगाकर जमकर आनन्द उठाया । कार्यक्रम का शुभारंभ उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजकांत मिश्र ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।कार्यक्रम के दौरान बलदेव से आये श्रंगार के कवि राधागोविन्द पाठक ने अपनी कविता सुनाकर कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजा के साथ की वही दिल्ली से आये सुनहरी लाल वर्मा तुरन्त ने ” बंद पैकेट का नया माल बदल देते है
लोग बनते ही बड़े चाल बदल देते है हम तो सनम उनसे चार कदम आगे है , साल होता नही ससुराल बदल देते है।कविता के माध्यम से लोगो को हसने पर मजबूर कर दिया। भरतपुर से आये व्यंगकार कवि हरिओम हरि अलवर से आये हास्य कवि नानक चन्द्र शर्मा नवीन बदायूं से ओज के कवि उमाशंकर राही किलोनी से नारायण सिंह राया से अजीम अंजुम ने कवि सम्मेलन में आये श्रोताओं को कविताये सुनाकर हसने पर मजबूर कर दिया । डींग से आये हास्य कवि सुरेंद्र सार्थक ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया। कार्यक्रम में आये मुख्यातिथि शैलजाकांत मिश्र ने काव्य पुस्तिका का विमोचन किया । सेवायत/ महंत मनोज नागर ने मुख्य अतिथि को शाल उढ़ाकर माता का प्रसाद और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस दौरान विकास खण्ड अधिकारी उमाकांत मुग्दल मेला अध्यक्ष विशाल पराशर राकेश शर्मा अरविंद शर्मा मनोज वार्ष्णेय ललितमोहन गुप्ता भूपेश अग्रवाल कालीचरन अग्रवाल रुद्रप्रकाश सारस्वत विकास चौधरी पुनीत चौबे महाराज सिंह जगदीश गौड पवन सारस्वत राजन भट्ट अजय शर्मा आदि मौजूद रहे।