प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ जनपद से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट
प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील में भारतीय जनता पार्टी के संयोजक में गुरुवार को मतदाता अभिनंदन समारोह का आयोजन ब्लॉक सभागार पट्टी में संपन्न हुआ। इसमें विधानसभा के तहत आने वाले सभी मंडलों से आए मतदाताओं का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ निर्वातमान महापौर भाजपा जिला प्रभारी प्रतापगढ़ कौशलेंद्र पटेल ने भारत माता दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर किया मुख्य अतिथि कौशलेंद्र पटेल ने कहा कि हमें 2027 की ओर देखना है और पुनः यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा |
पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह ने कहा कि विधानसभा पट्टी में मतदाताओं ने बहुत ही बढ़-चढ़कर भाजपा के सम्मान में वोट किया कार्यकर्ताओं ने विपरीत परिस्थितियों में भी भाजपा के लिए अच्छा कार्य किया पूर्व मंत्री ने कहा कि मैं अपने क्षेत्र में सभी के लिए हर सुख दुख में हर समय हाजिर रहूंगा मेरी पार्टी का सम्मान सर्वोपरि है ।
आज भी यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी है यह हमारे लिए गौरव का विषय है इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री राजेंद्र सिंह ने कहा कि प्रत्येक मतदाताओं का हृदय से आभार आप सभी हमारे देव तुल्य हैं आपका सम्मान मतलब हमारा स्वाभिमान है |
उक्त कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह, ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार सिंह पप्पू सिंह, जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह, राजू सिंह,राम चरित्र वर्मा, नगर अध्यक्ष अशोक जायसवाल, बुदुल सिंह, चन्द्रकेश सिंह, अरविंद सिंह, अतुल सिंह, गौरव श्रीवास्तव, सतीश सिंह, सजीवन सोनी, रमेश सोनी, अमित मिश्रा, आनंद पाठक, सहित भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।