नगर पालिका चुनाव में समाजवादी पार्टी किसको सौपेगी कमान |

सुल्तानपुर

सुल्तानपुर से शुभम तिवारी की रिपोर्ट बी.न्यूज़

विधानसभा चुनाव की तरह विरोधियों की सजाई पिच पर बैटिंग को मजबूर होती दिख रही समाजवादी पार्टी, बताते चले दिलचस्प हो रहे नगरपालिका परिषद चुनाव में लगभग गेंद दो बड़े उद्योगपतियों के बीच आ टिकी है और दोनों अपनी बिरादरी समाज में पूरा अस्तित्व भी रखते है और आर्थिक रूप से समृद्ध भी हैं, जो विरोधी पार्टी के गले की फ़ांस बन गया है ।

जहाँ एक तरफ़ दूसरी पार्टी से आये प्रत्याशी के अपनी बिरादरी के जनाधार की ताक़त है तो दूसरी तरफ़ पिछली बार टिकट कटने की सहानुभूति और अपनी बिरादरी और शहर के चारों तरफ़ नयी बस्ती के वोटरो में मज़बूत पकड़ है। अगर समाजवादियों को अपने परंपरागत मतो के साथ सबसे बड़े नागरपालिका के वोट बैंक का साथ मिल जाए तो २५ साल के वनवास से निजात मिलने से कोई रोक नहीं पाएगा और यही सबसे बड़ी विपक्ष की परेशानी भी है।

आज का दिन सुलतानपुर की समाजवादी पार्टी के लिए काफ़ी अहम होगा की पार्टी एकसाथ नेतृत्व के साथ खड़ी होगी या विपछ के मायाजाल में ख़ुद फसकर विधानसभा की तरह पछतायेगी ।

अगली अपडेट २.०० बजे

Leave a Comment