आगरा
आगरा से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के ताजनगरी आगरा में 16 साल की नबालिक लड़की ने आत्महत्या कर लिया,पिता ने किया सनसनीखेज खुलासा| पिता की बात सुनकर पुलिस अधिकारियों की नींद उड़ गई| इसके बाद पुलिस ने दूसरे समुदाय के युवक पर मुक़दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं| फिरहाल आरोपी फरार हैं|
मिली खबर के अनुसार बतादें की यह पूरा मामला आगरा के जगदीशपुर थाना के अंतर्गत अलबतिया में रहने वाली 16 वर्षीय नबालिक लड़की ने 16 अक्टूबर को फांसी का फंदा लगाकर खुद को मौत के हवाले कर दिया| इस मामले में मृतका के पिता ने दूसरे समुदाय के युवक के खिलाफ मुकदम दर्ज कराया हैं |
मृतका के पिता ने बताया की दूसरे समुदाय के युवक ने उनकी बेटी को धमकी दी थी| इससे वह दहशत में थी| आगरा के जगदीशपुर थानाक्षेत्र के अलबतिया निवासी एक व्यक्ति मंगलवार को थाने पहुंचा| वहां उसने दूसरे समुदाय के एक युवक पर बेटी को धमकाने का आरोप लगाया|
मृतका के पिता ने बताया की उनकी 16साल की बेटी को एक अरमान मंसूरी नाम का एक युवक 22 अक्टूबर को बहला फुसलाकर भगा ले गया था| आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी | इस मामले की शिकायत पुलिस में करने पर आरोपी ने उसकी बेटी को छोड़ दिया|
इसके बाद किशोरी ने थाने पहुंच कर अपना बयान दर्ज कराया| बाद में 25 अक्टूबर को उसने फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया| एसीपी लोहामंडी ने बताया की मृतका के पिता की तहरीर के अनुसार आरोपी अरमान पे मुकदम दर्ज कर लिया हैं और मामले की जांच की जा रही हैं| जहा पर पुलिस अधिकारी ने बताया की आरोपी अरमान अभी तक फरार हैं|