महिलाएं उतरी सड़कों पर शराब दुकान हटाने को लेकर धरने पर बैठी l

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश से आर.के.अहिरवार की रिपोर्ट बी.न्यूज़ 

  • शराब दुकान शहर से बाहर करने,महिलाओं ने रोड पर किया प्रदर्शन
  • सागर-महिलाएं उतरी सड़कों पर शराब दुकान हटाने को लेकर धरने पर बैठी

सागर जिले के राहतगढ़ में शराब दुकान शहर से बाहर करने की मांग को लेकर बडी संख्या में महिलाये शराब दुकान के सामने धरने पर बैठ गई और अपनी नाराजगी जाहिर की। जब इस बात की जानकारी कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत लगी तो उन्होंने फोन पर महिलाओं को बात कर शराब दुकान बाहर स्थानांतरित करने का आष्वासन दिया। इसके बाद महिलाओं धरना समाप्त किया।
दरअसल राहतगढ़ के वार्ड नंबर एक मे स्थित शराब दुकान को हटाने की मांग महिलाएं लंबे समय से करती आ रही है, लेकिन इसके बाद भी उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया जा रहा था। इस बात के चलते महिला आक्रोषित हो गई और शराब की  दुकान के सामने अपनी नाराजगी दिखाने जा पहुंची।

इस धरने में महिलाएं नहीं बल्कि छात्राएं भी षामिल हुई। महिलाओं ने फोन पर बात कहते हुए कैविनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि दस दिन में शराब दुकान वार्ड से अलग कर दी जाएगी। इसके बाद महिलाएं शांत हो गई।

वही, महिलाओं का कहना है कि शराब की दुकान की बजह से हम लोग अपने घरों में कैदी जैसी जिंदगी जी रहे है। षराबियों की वजह से महिलाएं मंदिर तक नहीं जा पाती वे महिलाओं को परेषान करते रहते है। लेकिन अब दुकान हटन से हमारी समस्या दूर हो जाएगी। इस मामले में पार्षद राजू अहिरवार ने बताया वही धरने में बैठी महिलाओं ने बताया

Leave a Comment