युवा भाजपा नेता एवं समाजसेवी पुलकित सिंह ने CDO एवं लोकनिर्माण विभाग के कई अधिकारियों से की मुलाकात।

सुल्तानपुर

सुल्तानपुर से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट

  • ग्रामीण क्षेत्रो में विकास सम्बन्धी समस्यायों के निराकरण एवं सड़कों को गुणवत्तापूर्ण बनवाने का किया अनुरोध।
  • क्षेत्र की कई सड़कों का किया निरीक्षण, अनियमितता मिलने पर सम्बन्धित अधिकारी से वार्ता कर दुरुस्त करवाने की कही बात।

सुल्तानपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह के समाजसेवी पुत्र पुलकित सिंह क्षेत्रवासियों के लिये लगातार सक्रिय हैं। अधिकारियों से मुलाकात कर वे लोगों की समस्यायों का निस्तारण तो करवा ही रहे हैं, साथ ही इलाके के विकास कार्यों का निरीक्षण कर उसे गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिये अधिकारियों से वार्ता भी करते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज की शुरुवात उन्होंने विकास भवन से की।

जहां मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक से मुलाकात कर उन्हें क्षेत्रवासियों की विभिन्न समस्यायों से अवगत करवाया, साथ ही जल्द से जल्द निस्तारण के लिये अनुरोड किया ताकि ग्रामीणों को परेशानी न हो। हलांकि मुख्य विकास अधिकारी ने उन्हें समस्यायों के निस्तारण के लिये आश्वस्त किया है।

वहीं यहां से निकलने के बाद पुलकित लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता खण्ड 2 और तीन से मुलाकात कर सुल्तानपुर विधानसभा की सड़कों को गुणवत्तापूर्ण बनाये जाने और किसी भी प्रकार का समझौता न करने का अनुरोध किया। पुलकित ने कहा कि हमारा ही कोई खास क्यों न हो, लेकिन सड़कों की क्वालिटी से कोई समझौता न किया जाय, यदि कोई दबाव बनाता है तो तत्काल उन्हें सूचना दी जाय।

इसी क्रम में पुलकित क्षेत्र भ्रमण के लिये रवाना हुये। इस दौरान उन्होंने नकहा लिंक रोड का निरीक्षण किया। गौरतलब हो कि ये रोड मात्र 2 महीने पहले बनी थी, लेकिन अभी से ही सड़क के किनारे गिट्टियां दिखाई देने लगी। वही पास खड़े ठेकेदार सुदामा मिश्रा को तत्काल दुरुस्त कराए जाने का कहा और इसकी शिकायत विधायक विनोद सिंह से की। इसके बाद महमूदपुर गांव पहुंचे और नव निर्माण गौशाला का निरीक्षण किया जो संतोषजनक पाया गया और संबंधित से जल्द ही शुरू कराने का अनुरोध किया|

जिससे क्षेत्र में आवारा पशुओं को गौशाला में सुरक्षित रखा जा सके। यहां से निकलते ही उन्होंने प्रतापपुर लिंक रोड का निरीक्षण किया जो उन्हें संतोषजनक लगा। इसके बाद पुलकित मुरकटनी बाजार में स्ट्रीट लाइट के बारे में जानकारी ली। जिस पर स्थानीय लोगो ने बताया कि एक लाइट जलती है एक लाइट बंद रहती है लिहाजा पुलकित ने तत्काल संबंधित को फोन कर तुरंत ठीक कराए जाने की बात कही|

साथ ही ठीक करवाने के बाद अवगत करवाने को भी कहा। यहां के बाद वे शंकरगढ़ चौराहे से माधवपुर मार्ग पर पहुंचे जहां सड़क निर्माण कार्य में तारकोल की कमी देखते ही इसे ठीक करने को कहा। इसके बाद उन्होंने चांदीपुर लिंक रोड का निरीक्षण किया, जो संतोषजनक नहीं पाया गया।

हफ्ते भर पूर्व बनी इस सड़क के किनारे अभी से ही घास निकलने पर उन्होंने असंतोष जताया और संबंधित अधिकारी से शिकायत की इसके बाद कनवा से सरैयाभरथी मार्ग का निरीक्षण किया जो उन्हें संतोषजनक लगा। इसके बाद कोरों से सेमरौना रोड का निरीक्षण उनके द्वारा किया गया संतोषजनक लगा किंतु कहीं-कहीं निर्माण पर ध्यान देकर बनाए जाने के लिये उनके द्वारा कहा गया।

Leave a Comment