कार की टक्कर से युवक की हुई दर्दनाक मौत |

प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ जनपद से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट

प्रतापगढ़ जनपद में बुआ की बेटी की शादी के बाद घर लौट रहे युवक की बाइक में चिलबिला पट्टी मार्ग पर खभोर गाँव के पास कार ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार युवक और पीछे बैठे बुआ के लड़के की हालत गंभीर हो गई और सड़क के किनारे गिर पड़े | कार छोड़कर लोग भाग निकले स्थानीय लोगो ने दोनों को मेडिकल कालेज भेजा जहा पर डाक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिए | जबकि बुआ के बेटे को इलाज के लिए मेडिकल कालेज रेफर कर दिया |

मिली खबर के अनुसार आपको बतादे की यह पूरा मामला प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी थाना क्षेत्र के समोगरा निवासी जगदीश सिंह का वर्षीय बेटा कृष्ण कुमार उर्फ़ चन्दन सिंह सपरिवार दिल्ली में रहता था | वह लालगंज के इटौरी रानीगंज कैथोल में अपनी बुआ की बेटी की शादी में आया था | शादी के बाद बुआ की बेटी की विदाई हो गई |

चन्दन अपनी बुआ के बेटे अंकित सिंह 24 वर्षीय के साथ बाइक से घर लौट रहा था | दोपहर में वे चिलबिला पट्टी मार्ग पर दिलीपपुर के खभोर गाँव के पास पहुंचे तो सामने से आई कार ने बाइक में टक्कर मार दी दोनों गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गए | टक्कर इतनी जोरदार थी | की कार क्षतिग्रस्त हो गई |

कार छोड़कर उस पर सवार लोग भाग निकले | स्थानीय लोगो ने दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज भेजा | जहा पर डाक्टरों ने चन्दन सिंह को मृत घोषित कर दिया | जबकि अंकित की हालत गंभीर देखते हुए प्रयागराज मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया |

जानकारी मिलते ही परिजन मेडिकल कालेज पहुच गए पोस्टमार्टम के बाद शाम को चन्दन का शव पंहुचा तो संवेदना जताने के लिए आसपास की भारी भीड़ पहुच गई |

Leave a Comment