प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट
प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील के आसपुर देवसरा के सूरत शहर में नौकरी पर जा रहे युवक को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई ।सूचना पर पुलिस घर पहुंची तो घर पर कोहराम मच गया। आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के पूरे दलपत शाह गांव निवासी अखिलेश विश्वकर्मा उम्र 35 वर्ष अपनी पत्नी सन्तोषा देवी बेटी खुशी, मुस्कान, व पालक के साथ गुजरात के सूरत शहर में रहकर एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था |
सोमवार की रात 8.30 बजे निवास से 800 मीटर दूर स्थित कंपनी में पैदल ही जा रहा था। मुंबई बड़ोदरा हाइवे को पार करते समय सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई घटना की जानकारी सूरत में ही रह रहे उसके छोटे भाई विमलेश को हुई तो वह मौके पर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि अखिलेश के का शरीर छत विछत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अखिलेश के शव का सूरत शहर में ही अंतिम संस्कार देर शाम कर दिया गया। पिता छोटेलाल मां अमरावती देवी के साथ परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा।
छोटे लाल के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा अखिलेश और छोटा बेटा विमलेश। दोनों बेटे सूरत में ही रहते थे। बड़े बेटे की मौत से मां-बाप के बुढ़ापे का सहारा तो छीन ही गया साथ में मृतक के पत्नी व तीनों बेटियां अनाथ हो गई। पत्नी और बेटियों के सामने अब रोजी-रोटी का संकट आकर खड़ा हो गया है।
पिता ने बताया कि दोनों परदेस रहते थे । बड़ा बेटा अखिलेश ही परिवार को संभाल। छोटे भाई को भी सूरत ले जाकर नौकरी दिलाई। अखिलेश की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।