बिलहरा में फायरिंग से दहशत भागता हुआ युवक घायल !

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश से आर.के.अहिरवार बी.न्यूज

सागर जिले के सुरखी थाना क्षेत्र में होलिका दहन से पहले फायरिंग होने से क्षेत्र में दहशत फैल गई, मामला थाना क्षेत्र के बिलहरा का है जहां गोली चलते ही भगदड़ मच गई जिसमें एक युवक घायल हो गया , सूचना मिलते ही बिलहरा चौकी प्रभारी अभिषेक पटेल बल के साथ मौके पर पहुंचे, तत्काल ही उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया,

शुरुआत में युवक को चोट लगने की वजह से भ्रम की स्थिति थी की गोली लगी है या कुछ और है अस्पताल में डॉक्टर ने चेकअप किया तो समझ आया कि यह गोली या किसी भी अन्य प्रकार का गन शॉट नहीं है बाद में घायल युवक को इस संबंध में बताया तो पता चला कि जब वह दर कर भागा था तो वहां पर लोहे की रॉड भी डली हुई थी हो सकता है |

वह लग गई हो इसको लेकर चौकी प्रभारी अभिषेक पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि बिलहरा निवासी दीपक विश्वकर्मा जब खिरका तिराहे पर एक दुकान पर बैठे हुए थे तो दो युवक बाइक से पुष्पेंद्र और अनुज ठाकुर पहुंचे और वहां पर बंदूक से हर्ष फायर किया है गोली किसी को नहीं लगी है मामला दर्ज कर दोनों की तलाश की जा रही है।

Leave a Comment