घर में घुसे डकैतों से भिड़ा युवक,बदमाशों ने बांके से मार डाला |

सीतापुर

सीतापुर से राजेन्द्र कसेरा की रिपोर्ट बी.न्यूज़

सीतापुर के लहरपुर थाना इलाके में लूट के इरादे से घर घुसे बदमाशों ने युवक को धारदार हथियार से हमला कर मार डाला। खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

घटना बीती रात करीब पौने दो बजे की बताई जा रही है। बताते हैं लहर पुर कस्बे के मोहल्ला कटरा न‌ई बस्ती निवासी शोभित बाजपेई पुत्र धर्म दत्त बाजपेई उम्र 34 वर्ष अपनी छत पर सो रहे थे। तभी रात करीब पौने दो बजे मकान पर सीढी लगातार बदमाश छत पर चढ़ ग‌ए ।

मृतक शोभित के परिजनों का कहना है कि बदमाशों की आहट पाकर शोभित जाग गया और भिड़ गया अपने मंसूबे में नाकाम होते देख उन लोगों ने शोभित पर धारदार हथियार से सीने पर ताबड़तोड़ प्रहार करके मौके से फरार हो गए।

चीख पुकार सुनकर मृतक के परिवार वाले छत पर ग‌ए शोभित को लहूलुहान देख आननफानन में इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लेकर ग‌ए जहां उसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Leave a Comment