सुल्तानपुर से वेद प्रकाश मिश्रा की रिपोर्ट बी.न्यूज़
कुड़वार सुल्तानपुर-पेड़ की डाल से गमछा के सहारे फांसी लगाकर युवक ने आत्महत्या कर ली सूचना पर पहुंची पुलिस और फारेंसिक टीम ने जांचोपरांत लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम में भेज दिया।
मामला कुड़वार थाना क्षेत्र के बहलोलपुर निवासी रामयश का पुत्र वीरु उम्र करीब 19वर्ष शनिवार की सुबह घर से राजापुर बाजार के लिए निकला।देर शाम तक घर वापस ना आने पर खोजबीन शुरू हुई।
रविवार की दोपहर में चरवाहों ने भुसियाएं के जंगल में पेड़ की डाल से गमछे के सहारे एक युवक को लटकता देख गांव वालों को जानकारी दी। सूचना पाकर रामयश आदि भी मौके पर पहुंचे और लाश की शिनाख्त करते सूचना पुलिस को दी।
थानाध्यक्ष संदीप राय पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और फारेंसिक टीम को सूचना दी। पुलिस और फारेंसिक टीम ने जांच के बाद लाश को उतरवाकर पोस्टमार्टम में भेजा।
रामयश का लड़का मृतक वीरू अपने चाचा राम जतन के साथ रहकर मजदूरी करता था। मृतक वीरु के एक बड़ी बहन ज्योति 21 और एक छोटी बहन शांती 15 वर्ष हैं।मां का देहांत हो चुका है।वीरु का पिता दूसरी शादी कर अलग रहता है।