जैसलपीएस दवारा सुरक्षा बीमा को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान |

झारखंड

झारखंड से अभिषेक सिंह की रिपोर्ट बी.न्यूज़

दुमका ज़िलें के जरमुंडी प्रखंड अंतर्गत भालकी पंचायत भवन में बीमा जागरूकता कार्यक्रम मनाया गया जिसमें भालकी पंचायत के मुखिया श्रीमती राजमणि देवी, उप मुखिया श्री जीवन मंडल तथा पंचायत समिति सदस्य श्रीमती शारदा देवी एवं नोनीहाट सेंट्रल बैंक के शाखा प्रबंधक श्री कुशल कुमार गुप्ता तथा खुशी आजीविका महिला ग्राम संगठन के महिलाएं उपस्थित हुई|

इस कार्यक्रम में जेएसएलपीएस के जिला प्रभारी – वित्तीय समावेशन ब्रह्मानंद महतो द्वारा बीमा से लाभ एवं क्लेम का जानकारी विस्तृत रूप से दिया गया जिसमें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया इस कार्यक्रम में जेंडर सीआरपी अनीमा देवी द्वारा बीमा हेतु एक शपथ पत्र भी पढ़ा गया जिसका विमोचन सभी सखी मंडल के दीदियों द्वारा दोहराया गया तथा सेंट्रल बैंक के शाखा प्रबंधक श्री कुशल कुमार गुप्ता द्वारा बीमा क्लेम हेतु जरूरी कागजात के बारे में भी बताया गया|

जेएसएलपीएस के सामुदायिक समन्वयक टिंकू कुमार मंडल ने बताया कि यह कार्यक्रम राज्य के निर्देशानुसार सभी ग्राम संगठन में बीमा क्लेम हेतु एजेंडा वार विशेष बैठक कर जागरूक किया जा रहा है जिसमें कार्यक्रम में विशेष बैठक कर 4 एजेंडे पर चर्चा किया गया

1. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के इनरोलमेंट एवं उनकी विशेषताओं और लाभों पर परिचर्चा

2. क्लेम लेने संबंधी नियमों प्रावधानों एवं जरूरी दस्तावेजों पर चर्चा

3. बीमा सखी /जेएसएलपीएस प्रखंड कार्यालय/ शाखा प्रबंधक बैंक इत्यादि की सहायता प्राप्ति पर चर्चा (४) SHG/VO/CLF में सामूहिक शपथ पत्र पढ़ना, जिसमें कि वह बीमा अवश्य कराएं और अपने परिवार का भी बीमा अवश्य कराएं | बैठक में भालकी, नोनीहाट, राजा सिमरिया पंचायत के महिलाये उपस्थित रहे |

Leave a Comment